पीपीपी मॉडल में मध्यप्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज बनाने की तैयारी कर ली गई है
उज्जैन- पीपीपी मॉडल में मध्यप्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज बनाने की तैयारी कर ली गई है। सबकुछ ठीक रहा तो सत्र 24-25 से यह मेडिकल कॉलेज शुरू हो जायेंगा। विक्रम विश्वविद्यालय ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) आधार पर इस मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निरीक्षण कर लिया है। सरकार से एनओसी और फिजिबिलिटी सर्टिफिकेट आते ही प्रस्ताव सरकार को सबमिट किया जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।