लहसुन की रखवाली के लिए किसान सीसीटीवी कैमरे और बंदूक से कर रहे रखवाली
उज्जैन- लहसुन की रखवाली के लिए किसान सीसीटीवी कैमरे लगाकर रखवाली कर रहे है। रखवाली के लिये सीसीटीवी के अलावा बंदूक से भी निगरानी की जा रही हैं। क्योंकि इस बार लहसुन के भाव में तेजी हैं। लहसुन की चोरी रोकने के लिये किसान सीसीटीवी और बंदूक से रखवाली कर रहे है।