top header advertisement
Home - उज्जैन << आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिये व्ययों की निगरानी के लिये निगरानी दलों का गठन कर दायित्व सौंपे

आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिये व्ययों की निगरानी के लिये निगरानी दलों का गठन कर दायित्व सौंपे


उज्जैन 21 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के नाम निर्दिष्ट प्रत्येक अभ्यर्थी के नामांकन की तारीख से निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तारीख तक उसके द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा उपगत या प्राधिकृत किये गये सभी व्ययों की निगरानी रखने, रख-रखाव करने व प्रचार अभियान के दौरान गैर-अनुज्ञेय व्ययों पर निगरानी के लिये दलों का गठन किया है। गठित दलों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गये हैं। जिला व्यय अनुवीक्षण से सम्बन्धित सम्पूर्ण कार्य के प्रभारी कोष एवं लेखा विभाग के संयुक्त संचालक श्री पवन कुमार चौहान एवं एडीएम श्री अनुकूल जैन, समस्त मैदानी स्तर की व्यवस्था एवं क्रियान्वयन के लिये समन्वय का कार्य करेंगे। गठित दलों में एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एलएमटी कार्य के लिये निर्धारित नोडल अधिकारियों के साथ-साथ उक्त कार्य में भी सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे।
खर्च निगरानी प्रकोष्ठ, सहायक खर्च ऑब्जर्वर, लेखा टीम, वीएसटी, वीवीटी, एफएसटी, एसएसटी, एलएमटी में अधिकारियों एवं सहायक अधिकारी-कर्मचारियों को दलों में शामिल किया गया है। समस्त टीमों के प्रभारी एवं सहायक सदस्य/व्यय अनुवीक्षण सम्बन्धी आयोग के विस्तृत निर्देशों का अध्ययन कर तदनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। समस्त प्रकार के प्रपत्रों की त्रुटिरहित भरने सम्बन्धी अनुदेशों का विस्तार से अध्ययन करेंगे। कौन-सा प्रपत्र कब-कब व किसे भेजा जाना है, इस हेतु चेकलिस्ट तैयार करेंगे। समस्त टीमों के प्रभारी एवं सदस्य, व्यय ऑब्जर्वर, आरओ, एआरओ एवं सहायक व्यय ऑब्जर्वर से जीवंत सम्पर्क बनाकर रखेंगे। प्रशिक्षण के दौरान अपनी शंकाओं का पूर्ण समाधान प्राप्त करेंगे।

Leave a reply