top header advertisement
Home - उज्जैन << दो साल में सिक्स लेन में बदल जाएगा इंदौर-उज्जैन रोड, सिर्फ 40 मिनट में पूरी हो जाएगी दूरी

दो साल में सिक्स लेन में बदल जाएगा इंदौर-उज्जैन रोड, सिर्फ 40 मिनट में पूरी हो जाएगी दूरी


मंत्रिमंडल से उज्जैन- इंदौर फोरलेन सड़क मार्ग को सिक्स लेन में बदलने की मंजूरी मिलने के बाद सड़क विकास निगम निविदा आमंत्रित करने जा रही है। कहा गया है कि तीन माह में ठेकेदार का चयन कर दो वर्ष में 48.90 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग बनवाया जाएगा। मार्ग में सड़क सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे और सभी जंक्शन का सुधार कराया जाएगा।

15 साल के आपरेशन-मेंटेनेंस के साथ सड़क निर्माण के लिए 1692 करोड़ रुपये की विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) बनाई गई है, जिसके क्रियान्वयन से निश्चिततौर पर उज्जैन के विकास में पंख लगेंगे। आवागमन सुलभ होगा। इंदौर-उज्जैन की दूरी मात्र 40 मिनट में तय हो जाएगी।

मालूम हो कि स्टेट हाइवे नंबर- 59, इंदौर-उज्जैन रोड पर यातायात के बढ़ते दबाव और महाकुंभ सिंहस्थ- 2028 की स्थिति को ध्यान में रख सड़क विकास निगम ने इस मार्ग को सिक्स लेन में बदलने के लिए भोपाल की आइकान कंसल्टिंग फर्म से डीपीआर बनवाई थी।

डेढ़ महीने पहले ये डीपीआर मंत्रालय भिजवाई थी। इसे दो स प्ताह पहले महकमे के मंत्री राकेश सिंह ने देखा, समझा था। प्रमुख सचिव डीपी आहुजा, सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया से कहा था कि वित्तीय स्वीकृति मिलते ही डीपीआर मंत्री मंडल के समक्ष मंजूरी के लिए रखें। इसी कड़ी में सोमवार को परियोजना मंत्रीमंडल से स्वीकृत हुई।

Leave a reply