top header advertisement
Home - उज्जैन << आरटीओ का पोर्टल बार-बार हो रहा बंद

आरटीओ का पोर्टल बार-बार हो रहा बंद


ऐसे में पांच से 10 मिनट में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पा हैं। लोगों को लाइसेंस बनाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बता दें कि उज्जैन आरटीओ से संबंधित हर दिन 350 से 400 लर्निंग ड्राइिंवग लाइसेंस बनाते हैं या फिर कियोस्क से बनवाते हैं। इधर सर्वर बंद व धीमा चलने का असर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस पर भी पड़ रहा है। छह महीने की समयावधि वाले लर्निंग लाइसेंस के अलावा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। इससे लोग हर दिन परेशान हो रहे हैं। लोग शिकायत कहां करें। इसके लिए एनआइसी का कोई अधिकारी व कर्मचारी आरटीओ परिसर में नहीं मिलता है। ऐसे में लोग परेशान होकर इधर-उधर भटकते रहते हैं। इस संबंध में आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि सर्वर बंद व धीमा होने की शिकायत एनआइसी के अधिकारियों से की है।

 

Leave a reply