गोपाल मंदिर में घटी बड़ी घटना प्रतिबंधित क्षेत्र में दिनदहाड़े विक्षिप्त व्यक्ति घुसा
उज्जैन। सिंधिया देव स्थान ट्रस्ट के श्री द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में सोमवार सुबह एक अर्धविक्षिप्त भीतर घुस गया। बाहरी व्यक्ति को मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करते देख मौजूद लोग दौड़े और उसे पकड़ लिया।
घटना की जानकारी मंदिर के सामने स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस जवानों को लगी, इसके बाद वे दौड़ते हुए मंदिर पहुंचे। उन्होंने व्यक्ति को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की। मंदिर प्रशासन के अनुसार व्यक्ति अर्धविक्षिप्त था, इसलिए पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि सूत्र बताते हैं वह व्यक्ति मंदिर का कीमती सामान बंटोर चुका था, पकड़ने के बाद उससे सामान छुड़ाया गया।
मंदिर प्रबंधक अजय ढाकने ने बताया घटना सोमवार सुबह 9 बजे की है। मंदिर का चौकीदार शौचालय गया हुआ था, इस दौरान मौका पाकर एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति गर्भगृह की दहलीज तक पहुंच गया। मंदिर की दर्शन परंपरा में यह प्रतिबंधित क्षेत्र है, इस क्षेत्र में प्रवेश का अधिकार केवल ग्वालियर के ओहदेदारों, मंदिर प्रबंधन के अधिकारी, कर्मचारी व पुजारियों को है।
अन्य कर्मचारी व दर्शनार्थियों ने पकड़ लिया
परंपरा अनुसार दर्शनार्थी सभा मंडप से भगवान के दर्शन करते हैं, लेकिन यह व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गया। उसे भीतर घुसते देखने पर मौके पर मौजूद मंदिर के अन्य कर्मचारी व दर्शनार्थियों ने उसे पकड़ लिया। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और संबंधित से पूछताछ की। बातचीत में वह अर्धविक्षिप्त प्रतीत हुआ, इसलिए उसे छोड़ दिया गया।
बड़ा सवाल : पुजारी भी मौके पर मौजूद नहीं
बताया जाता है गोपाल मंदिर में ट्रस्ट के चौकीदार कार्यरत हैं। मंदिर के विभिन्न द्वारों पर इनकी ड्यूटी रहती है। जिस प्रतिबंधित क्षेत्र में अर्धविक्षिप्त ने प्रवेश किया वहां पुजारी के अलावा अन्य कर्मचारी भी तैनात रहते हैं। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि ड्यूटी पर मौजूद चौकीदार शौचालय गया हुआ था उस समय अर्धविक्षिप्त भीतर घुस गया।
यह बड़ा सवाल
बड़ा सवाल यह है कि चौकीदार शौचालय गया था, लेकिन उस समय वहां पुजारी व अन्य कर्मचारी मौजूद होंगे। बाहरी व्यक्ति भीतर प्रवेश कर गया इसका अर्थ है मौके पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। बताया जाता है ग्वालियर स्थित ट्रस्ट प्रबंधन तक मामला पहुंचा है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।