विनायक ग्रीन सिटी में चोरो ने धावा बोलकर सुने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की विनायक ग्रीन सिटी में चोरो ने धावा बोलकर सुने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना में चोर 30 हजार रुपए नगद बाइक और एक एलईडी टीवी अपने साथ ले गए। चोरो का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें चोर अन्य घरो में ताकझांक करते नजर आ रहे है।
आगर रोड पर आरडी गार्डी अस्पताल के पास विनायक ग्रीन सिटी में रहने वाले शिवनारायण परमार 17 फरवरी को शादी में गए हुए थे वे सोमवार सुबह अपने घर पहुंचे तो घर का ताला टुटा हुआ मिला। घर में प्रवेश करने पर देखा तो सभी सामान बिखरा हुआ पड़ा था। घर में रखी बाइक टीवी और 30 हजार रुपए केश भी गायब था। चोरी की घटना पर थाना चिमनगंज मंडी पुलिस ने छानबीन की तो पता चला की चार चोरो ने रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहे है। कई घरो की रेकी करने के बाद चोरो ने परमार के सुने पड़े मकान को निशाना बनाया। मामले में पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को तलाश रही है।