मुबंई के भक्त ने भगवान महाकाल को पांच लाख रूपए की नगद राशि अर्पित की
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में देश भर से आने वाले बाबा महाकाल के दानदाता भक्तों की कमी नही है। सोना-चांदी के साथ ही नगद राशि भी दान करते है। मंगलवार को मुबंई के भक्त ने भगवान महाकाल को पांच लाख रूपए की नगद राशि अर्पित करने के साथ ही मंदिर की गौशाला के लिए करीब 50 हजार का स्ट्रेचर भी दान किया है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को दर्शन के लिए आए मुंबई निवासी प्रशान्त गुंजालकर ने बाबा महाकाल के दर्शन के बाद पुरोहित शिवम व्यास व मंदिर समिति के प्रोटोकाल सहायक चंद्रप्रकाश शर्मा की प्रेरणा से मंदिर समिति द्वारा संचालित निशुल्क अन्नक्षेत्र के लिए 5 लाख रूपए की नगद राशि मंदिर प्रबंध समिति को दान में दी। इसके अलावा भक्त गुंजालकर द्वारा मंदिर समिति की चिंतामण-जवासिया पर संचालित श्री महाकालेश्वर गौशाला में करीब 50 हजार रूपए की लागत का गौवंश के लिए स्ट्रेचर भी दान किया है। मंदिर समिति की ओर से चंद्रप्रकाश शर्मा ने दानदाता को भगवान महाकाल का प्रसाद व दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया। गौरतलब है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से आने वाले भक्त मंदिर समिति को सोना-चांदी, नगद राशि के अलावा विभिन्न सामग्री के माध्यम से दान करते है। मंदिर के कई प्रकल्प दान के माध्यम से संचालित किए जाते है।