10 गाँवों के करीब 100 से अधिक किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे
उज्जैन कोठी रोड स्थित संकुल भवन में अपनी अलग अलग मांगो को लेकर उज्जैन तहसील के ग्रामीण इलाकों के किसान मंगलवार को ज्ञापन देने पहुंचे। यहाँ किसान नाराज हो गए तो उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। दरअसल किसान प्याज की ख़राब हुई फसलों के सर्वे सहित अन्य मांगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे।
भारतीय किसान संघ से जुड़े उज्जैन तहसील के नरवर गोंदिया भंवरी गोलासा सहित करीब 10 गाँवों के करीब 100 से अधिक किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। किसानों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। किसान संघ के महामंत्री मुकेश जाट ने बताया कि इसी साल में जनवरी में ख़राब हुए मौसम के चलते प्याज की फसल बर्बाद हो गई थी। जिसके बाद उज्जैन कलेक्टर ने सर्वे के आदेश दिए थे। करीब एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक सर्वे नहीं हुआ है, दूसरी मांग थी की चुनाव से पहले भाजपा ने वादा किया था की सोसाइटी के माध्यम से 2700 रुपए के भाव से गेंहू ख़रीदा जाएगा लेकिन अब तक 2275 रुपए के भाव से ही गेंहू लिया जा रहा है। बारिश से सोयाबीन खराब हुई थी उसका मुआवजा अब तक नहीं मिला। सीएम ट्राँसफार्मर योजना चालु करने जैसी मांगो के साथ किसानो ने संकुल परिसर में धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी है की जल्द ही मांगे नहीं मानी गई तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।