विक्रम व्यापार मेले में क्रय वाले वाहनों के आरटीओ पंजीयन पर छूट मिलेगी
शहर में 1 और 2 मार्च को इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा और उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले का आयोजन 1 मार्च से 9 अप्रैल तक रहेगा। साथ ही 1 मार्च से 9 अप्रैल तक विक्रमोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। इनकी तैयारियां तेज गति से अलग-अलग स्थानों पर की जा रही है।
तैयारियों का मुआयना मंगलवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ में करते हुए अधिकारियों को तीनों आयोजनों की समय पर संपूर्ण व्यवस्था के आदेश दिए। महाशिवरात्रि पर्व पर बाहर से आगामी श्रद्धालुओं द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन उपरांत अधिकांश दर्शनार्थी श्री कालभैरव मंदिर भी दर्शन के लिए जाते हैं। इसी कड़ी में अधिकारियों ने तीनों आयोजनों के बाद कालभैरव मंदिर की व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने दशहरा मैदान एवं पीजीबीटी कॉलेज परिसर पर उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर से क्रय किए जाने वाले वाहनों के आरटीओ पंजीयन पर छूट रहेगी। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि दशहरा मैदान में 178 दुकानें और पीजीबीटी कॉलेज परिसर में 214 दुकानें रहेंगी। एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर ने बताया प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार 1 मार्च की सुबह से पंजीयन शुरू होगा। उसके बाद उज्जैन इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन सत्र होगा।