मेरे मकान पर बेटे-बहुओं ने कब्जा कर मुझे घर से निकाल दिया
आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों का वीसी के माध्यम से निराकरण अपने ही दे रहे हैं जन्म देने वाली मां को दर्द... ऐसा ही एक और मामला मंगलवार को सामने आया है। इसमें मां को अपने ही बेटे व बहू के खिलाफ शिकायत करना पड़ी। उसका कहना है कि मेरे मकान पर बेटे-बहुओं ने कब्जा कर लिया है और मुझे घर से निकाल दिया है। इसकी जांच कर कार्रवाई के आदेश हुए हैं। जनसुनवाई में आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों का वीसी के माध्यम से निराकरण किया गया।
नागदा तहसील के ग्राम रानीपिपल्या निवासी गीताबाई ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि मेरे स्वामित्व एवं आधिपत्य के मकान से बेटे रामलाल, शिवनारायण, सत्यनारायण, मनोहरलाल एवं बहुओं ने कब्जा कर मुझे घर से निकाल दिया है। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने एसडीएम नागदा को वीसी के माध्यम से निर्देश दिए कि आवेदिका के आवेदन का यथोचित निराकरण कर उचित कार्यवाही की जाए।
जन्म दिया और बड़ा किया, अब बेटे ही मां के नहीं
जनसुनवाई में लगातार यह तीसरा मामला है, जिसमें मां को अपने ही बेटों के खिलाफ कलेक्टर से गुहार लगाना पड़ रही है। किसी बेटे ने मां के मकान को ही बेच दिया तो किसी ने मां को उसके ही घर से बेदखल कर दिया। ताजा मामला भी इसी से जुड़ा है, जिसमें चार बेटों के होते हुए भी मां को बेघर कर दिया। अब उसके पास रहने के लिए मकान तक नहीं है।
मैच्याेरिटी हाेने के बाद भी भुगतान नहीं कर रही सनशाइन इंफ्रा, रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं करा रहे
उज्जैन निवासी साजिया बेगम एवं आफाक अहमद खान ने आवेदन देकर अनुरोध किया कि सनशाइन इंफ्रा बिल्ड लिमिटेड ने मैच्योरिटी पूर्ण के बाद भी भुगतान नहीं किया है। आदेश नकल आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के बाद भी संबंधित रिकाॅर्ड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस कवचे ने आमजन की जनसुनवाई करते हुए आवेदक मेहरबानसिंह बड़ागांव तहसील खाचरौद ने आवेदन पत्र देकर शिकायत की कि वह गांव के सरपंच द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है, इसे रोकने की शिकायत पर संबंधित जिला खनिज अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पिता की सेवानिवृत्ति के बाद भी भुगतान नहीं कर रहे, सरकारी दुकान पर बना ली दुकान
उज्जैन निवासी प्रियंका सोदे ने आवेदन देकर अनुरोध किया कि उनके पिता दिलीपराज सोदे की सेवानिवृत्ति के आदेश मिलने के बावजूद भी उनके स्वत्व का भुगतान न होने की शिकायत पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए।
महिदपुर तहसील के ग्राम जगोटी निवासी लालूबाई ने आवेदन देकर अनुरोध किया कि शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से ग्रामीणों ने दुकान बना ली। इसकी सूचना उनके द्वारा नायब तहसीलदार तहसील महिदपुर के समक्ष भी प्रस्तुत की थी। इसका निराकरण नहीं हुआ है तथा अतिक्रमण को हटाया जाए।