बस-बाइक की टक्कर,घटना में एक की मौत
उज्जैन के पास खाचरोद में दो दिन पहले हुए भीषण हादसे का VIDEO सामने आया है। इसमें बाइक सवार दो भाईयों को बस ने रौंद दिया था। घटना में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया था।
खाचरोद के पास बरथुन गांव निवासी दो चचेरे भाईयों का भीषण सड़क हादसे का VIDEO देखकर दिल दहल जाता है। दरअसल दो दिन पहले रविवार को बरथुन गांव निवासी संदीप और चचेरे भाई धर्मेंद्र पूजन सामग्री लेने के लिए खाचरोद आए थे। सामग्री लेने के बाद दोनों बाइक से अपने घर जा ही रहे थे कि खाचरोद के उज्जैन दरवाजा क्षेत्र पर सामने से तेज गति से आ रही शकील बस सर्विस की बस ने दोनों भाइयों की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें धर्मेंद्र दूर फिका गया जबकि संदीप बस के नीचे दब गया। इसमें संदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि धर्मेंद्र को इलाज के लिए रतलाम रेफर किया है।