top header advertisement
Home - उज्जैन << धार्मिक न्यास व धर्मस्व डायरेक्टोरेट उज्जैन शिफ्ट करने की तैयारी

धार्मिक न्यास व धर्मस्व डायरेक्टोरेट उज्जैन शिफ्ट करने की तैयारी


भोपाल से धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग का संचालनालय उज्जैन शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। मुख्य सचिव वीरा राणा ने सहमति दे दी है। इसको लेकर जल्द की कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कर संचालनालय (डायरेक्टोरेट) को शिफ्ट किए जाने पर काम शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्री रहते इसका सुझाव दिया था। अब यादव सीएम बने तो डायरेक्टोरेट शिफ्ट करने का फैसला किया है।

पूर्व में आए प्रस्ताव पर लिंक ऑफिस खोलने दिया था सुझाव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री रहते शिवराज सरकार के कार्यकाल में सुझाव दिया था कि उज्जैन में सबसे अधिक मंदिर हैं। इसलिए धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग का डायरेक्टोरेट उज्जैन में होना चाहिए। इस विभाग के अफसरों ने भी इसमें व्यावहारिक दिक्कतें बताते हुए कहा था कि ऐसा करने से प्रदेश की राजधानी से संचालनालय बाहर चला जाएगा और फाइलों के मूवमेंट में भी दिक्कत आएगी।

विभाग को मंत्री से फाइल एप्रूव कराना होगा तो संचालनालय उज्जैन में रहेगा और मंत्री भोपाल में होंगे तो इसमें काम में बाधा आएगी और अधिक समय लगेगा। इसके साथ ही दूसरे जिलों के धार्मिक कार्यों से संबंधित प्रस्ताव के लिए उज्जैन आने जाने की दिक्कत रहेगी। यह सुझाव भी दिया था कि अगर उज्जैन में ज्यादा जरूरत है तो संचालनालय के बजाय लिंक ऑफिस खोला जा सकता है जो उज्जैन और मालवा क्षेत्र के मंदिरों से संबंधित कामों को पूरा करता रहेगा।

इसके बाद व्यावहारिक दिक्कतों के चलते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे स्वीकार नहीं किया था। अब सीएम मोहन यादव ने इस संचालनालय को शिफ्ट करने का निर्देश जारी कर दिया है। धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव ई. रमेश कुमार ने कहा है कि संचालनालय शिफ्ट करने का काम प्रस्तावित है। इसका प्रशासनिक स्तर पर अनुमोदन होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

42 साल पहले गठित हुआ विभाग, 8 साल पहले संचालनालय

इस विभाग का गठन वर्ष 1981 में धार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व विभाग के रूप में किया गया। इस विभाग का कार्य कमिश्‍नर तथा कलेक्‍टर के माध्‍यम से कराया जाता है। विभाग के अंतर्गत विभागाध्‍यक्ष कार्यालय का गठन किया गया है। निगम-मंडल अथवा परिषद कार्यालय में मध्‍यप्रदेश तीर्थ-स्‍थान एवं मेला प्राधिकरण स्‍थापित है। वर्तमान में अधिकारियों, कर्मचारियों का कोई संवर्ग नहीं है। विभाग के आदेश क्रमांक एफ 3-10/2011/छह के अंतर्गत 270 जनवरी 2016 से कार्यालय संचालनालय धार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व का गठन किया गया। जिसका दफ्तर सतपुड़ा भवन में संचालित किया जा रहा है।

100 करोड़ है विभाग का बजट, डायरेक्टोरेट का एक करोड़

2016 में धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग का संचालनालय खोलने का नोटिफिकेशन होने के बाद इस विभाग का बजट बढ़ रहा है। विभाग का सालाना बजट 100 करोड़ रुपए तथा डायरेक्टोरेट का एक करोड़ रुपए है। इस दफ्तर में IAS को संचालक बनाया जाता है। इसके अलावा एक उप संचालक, दो सहायक संचालक, एक सहायक लेखाधिकारी, एक सहायक ग्रेड-एक का पद यहां है। साथ ही सहायक ग्रेड-2 का एक, सहायक ग्रेड तीन के दो पद हैं। इसमें से सिर्फ संचालक, उपसंचालक, सहायक संचालक (एक) व एक लिपिक का पद ही भरा है। बाकी सभी पद रिक्त हैं।

Leave a reply