उज्जैन में कार में आग लगी
देवास रोड़ स्थित नागझिरी चौराहे पर मंगलवार रात चलती कार में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे में कार में सवार दो लोगों ने कार से समय रहते बाहर निकलकर जान बचाई।
नागझिरी चौराहे पर IGNIS कार में अचानक आग लग गई। पुलिस के अनुसार कार इंदौर के राजा कुमरावत की है और साथी सतीश कुमार गुप्ता निवासी बिहार के साथ बॉयलर का काम करने उज्जैन आया था। वापसी के दौरान हादसा हो गया। कार में आग लगते ही दोनों ने तुरंत बाहर निकल कर जान बचाई , आग की सुचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक कार काफी जल चुकी थी। कार में लगी आग के दौरान कई लोग वीडियो बनाते रही तो कुछ जलती कार के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए। हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण लगी थी।