प्रधानमंत्री द्वारा पीएम उषा योजना के अन्तर्गत शिक्षण संस्थानों को 3600 करोड़ रु. के अनुदान की घोषणा विक्रम वि.वि. को 100 करोड़ का अनुदान स्वीकृत हुआ
उज्जैन 20 फरवरी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार मंगलवार को विक्रम
विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र
मोदी के द्वारा जम्मू में आयोजित राज्यों के शिक्षण संस्थानों को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान
पीएम उषा योजना के तहत 78 परियोजनाओं के लिये 3600 करोड़ रुपये से अधिक की घोषणा के
कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्क्रीन के माध्यम से अतिथियों द्वारा देखा गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा,
महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, श्री ओम जैन,
श्री राकेश पण्ड्या एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश
कुमार पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। अतिथियों द्वारा मां
सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कुलपति
प्रो.पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया और उषा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।