मुद्रण सेवाओं की आपूर्ति के लिये ऑनलाइन निविदा आमंत्रित
उज्जैन 20 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये उज्जैन जिले के अन्तर्गत विकास खण्ड
एवं जिला स्तर पर मुद्रण सेवाओं की आपूर्ति के लिये एमपी टेण्डर प्लेटफार्म www.mptender.gov.in के
माध्यम से ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की है। विभिन्न प्रकार के प्रिंटिंग कार्य की निविदा की ऑनलाइन
निविदा जारी होने की तिथि 24 फरवरी को प्रात: 11 बजे से और ऑनलाइन निविदा जमा होने की
अन्तिम तिथि 9 मार्च को शाम 5 बजे तक तथा तकनीकी प्रस्ताव ऑनलाइन खोलने की तिथि 11 मार्च
को प्रात: 11 बजे से रहेगी। विस्तृत टेण्डर डॉक्यूमेंट एवं निर्देश विभाग की उक्त वेब साइट पर देखे जा
सकते हैं।