top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन कार्य निरन्तर जारी साथ ही उपार्जन केन्द्रों पर चना, मसूर एवं सरसों का पंजीयन भी जारी अभी तक जिले में 43 हजार 845 किसानों का पंजीयन हुआ

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन कार्य निरन्तर जारी साथ ही उपार्जन केन्द्रों पर चना, मसूर एवं सरसों का पंजीयन भी जारी अभी तक जिले में 43 हजार 845 किसानों का पंजीयन हुआ


उज्जैन 20 फरवरी। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये इस माह की 5 फरवरी से
किसानों का पंजीयन कार्य प्रारम्भ हुआ है। जिले में इसके लिये 147 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।
पंजीयन केन्द्रों पर निरन्तर पंजीयन कार्य किया जा रहा है। इनमें किसानों के पंजीयन के साथ-साथ ई-
उपार्जन पोर्टल पर आज 20 फरवरी से 10 मार्च तक चना, मसूर व सरसों का पंजीयन कार्य भी प्रारम्भ हो
गया है। निर्धारित गेहूं पंजीयन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये चना, मसूर व सरसों की फसलों के
पंजीयन की समुचित व्यवस्था की गई है। जिले में 20 फरवरी को प्रात: 11.15 बजे तक 43 हजार 845
किसानों का गेहूं का पंजीयन किया गया है। इसी तरह 23 किसानों का चना फसल एवं एक किसान का
मसूर फसल तथा पांच किसानों का सरसों की फसल का पंजीयन हुआ है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुजहत बानो बकाई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में
कुल सिंचित+असिंचित एक लाख 9 हजार 348 हेक्टेयर से अधिक रकबा है। इसमें बड़नगर तहसील में
9603, उज्जैन में 5628, घट्टिया में 5536, नागदा में 4657, खाचरौद में 4625, झारड़ा में 3709,
महिदपुर में 3464, माकड़ोन में 3392, तराना में 2970, उज्जैन नगर में 150, कोठी महल में 111 इस
प्रकार जिले में कुल 43 हजार 845 किसानों का पंजीयन अभी तक किया गया है।

Leave a reply