top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर द्वारा समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई

कलेक्टर द्वारा समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई


उज्जैन 19 फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन
के सभाकक्ष में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासन की
विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऐसे प्रकरणों का जिनमें नये हितग्राहियों को लाभांवित करना है, शीघ्र-
अतिशीघ्र निराकरण किया जाये। लोकार्पण और भूमि पूजन के जो भी कार्य बचे हैं, उनकी सूची तैयार कर
ली जाये।
राजस्व महाअभियान के अन्तर्गत तराना में सीमांकन के प्रकरण लम्बित पाये जाने पर कलेक्टर ने
कहा कि 29 फरवरी के पूर्व शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया जाये। जिन प्रकरणों का निराकरण
हो रहा है, उन्हें पोर्टल पर अपलोड भी किया जाये। नक्शा तरमीम के प्रकरणों में नागदा, घट्टिया और
बड़नगर में संतोषजनक कार्य नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की तथा 29 फरवरी के पूर्व सभी
प्रकरणों का निराकरण शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिये।
समाधान आपके द्वार के अन्तर्गत दिये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिये निर्धारित समयावधि में
कार्य पूरा करने के लिये कहा गया। नगर पालिक निगम को सम्पत्ति कर और जल कर संग्रहित करने के
लिये कैम्प 24 फरवरी को लगाये जाने के निर्देश दिये गये। मिलावट से मुक्ति अभियान की समीक्षा के
दौरान जानकारी दी गई कि जिले की सभी तहसीलों में खाद्य पदार्थों की समय समय पर सेम्पलिंग की
जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि सेम्पलिंग का कार्य मैजिक बॉक्स से किया जाये।
प्रतिदिन संस्थानों में जाकर खाद्य पदार्थों के नमूने लिये जायें। तहसीलों में एसडीएम के साथ
जाकर जांच करें तथा इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन प्रेषित की जाये। दुग्ध पदार्थ, मावा और तेल के नमूने
प्रतिदिन लिये जायें।
आगामी विक्रम व्यापार मेले, विक्रमोत्सव और इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा भी टीएल
बैठक में की गई। लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि वल्नरेबल
मेपिंग की कार्यवाही अगले एक सप्ताह में की जाये। निर्वाचन से सम्बन्धित प्रशिक्षण आयोजित करवाये
जायें। मतदाता जागरूकता हेतु निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार स्वीप गतिविधियां आयोजित करवाई जाये।
एसडीएम और तहसीलदार उनके अधिकार क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की जांच करें। यह सुनिश्चित करें कि
मतदान केन्द्र के भवन जर्जर हालत में तो नहीं हैं। कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन, राजस्व वसूली और
अन्तर्विभागीय समन्वय से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम श्री अनुकूल जैन,
सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे एवं विभिन्न विभागों के
अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a reply