मां शिप्रा की 1100 दीपकों से आरती
उज्जैन- नर्मदा जयंती के अवसर पर पुण्य सलीला शिप्रा के तट पर मनकामनेश्वर मंदिर घाट पर पंडित संदीप शास्त्री नाहर वाला के नेतृत्व में शिप्रा नदी पर पूजन अर्चन किया गया नदी के तट पर 1100 दीपक प्रज्वलित कर मां शिप्रा का दूध से अभिषेक पूजन किया गया एवं महा आरती संपन्न की गई इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा पूर्व पार्षद गिरीश शास्त्री मंडल अध्यक्ष हेमंत गेहलोत उत्तम दुबे एवं गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित हुए।