जरूरतमंद, बेघर, निराश्रित नागरिकों के साथ ही शहर में आने वाले श्रद्धालु भी रेन बसेरों में ठहर रहे है
उज्जैन- उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा अटल आश्रय स्थल रेन बसेरों का संचालन छः स्थानों नानाखेड़ा बस स्टैंड, घास मंडी चौराहा, देवास गेट बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय के पीछे, फजलपुरा, दूततलाई पर किया जा रहा है। जहा जरूरतमंद, बेघर, निराश्रितों के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी ठहर रहे है।
नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा रेन बसेरा के प्रभारी अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि रैन बसेरे में आने वाले नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक रूप से सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
नगर निगम द्वारा रैन बसेरे में साफ सफाई, स्वच्छता, पेयजल, सोने के लिए साफ बिस्तर के साथ ही मनोरंजन के लिए टीवी की भी व्यवस्था की गई है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जाता है।
उज्जैन शहर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आगमन होता है साथ ही जिन श्रद्धालुओं को रैन बसेरे की जानकारी मिलती है वह उसमें निःशुल्क रूप से ठहरते भी है। रैन बसेरे में ठहरने वाले नागरिक नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्था से संतुष्ट भी नज़र आते हैं।