top header advertisement
Home - उज्जैन << जो दायित्व दिए गए है उनका पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए व्यापार मेले की तैयारियों को पूर्ण करें: आयुक्त श्री आशीष पाठक

जो दायित्व दिए गए है उनका पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए व्यापार मेले की तैयारियों को पूर्ण करें: आयुक्त श्री आशीष पाठक


उज्जैन- आगामी एक मार्च से विक्रोमोत्सव, विक्रम व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है, मेले में आने वाले व्यापारियों, कम्पनियों, नागरिकों को एक अच्छी व्यवस्था मिले इस हेतु आपको जो दायित्व दिए गए हैं उसका पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए मेले की व्यवस्थाओं एवं तैयारी का ध्यान रखें। सभी अधिकारी विशेष प्रयास करें कि मेले की व्यवस्थाओं में कही कोई कमी ना रहे।
  यह बात निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने शनिवार को विक्रम व्यापार मेले आयोजन स्थल दशहरा मैदान एवं पीजीबीटी मैदान के निरीक्षण के समय निगम अधिकारियों से कही। उज्जैन को व्यवसाय, पर्यटन एवं विकास की राह में आगे बढ़ाने के उद्देशय से 01 मार्च 2024 से 09 अप्रैल 2024 तक पीजीबीटी कॉलेज मैदान से दशहरा मैदान तक उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है। निगम आयुक्त स्वयं मेले की व्यवस्थाओं की समय-समय पर समीक्षा कर रहे है साथ ही मेला स्थल पर पहुंच कर व्यवस्थाएं देख रहे है।
  निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा मेले स्थल का भ्रमण करते हुए निगम द्वारा करवाए जा रहे कार्यो को देखा एवं निर्देशित किया कि विक्रम व्यापार मेले से संबंधित किसी भी तरह की व्यवस्था में कमी नही रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए, निर्धारित समय सीमा में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। मेले मे लगने वाली दुकानों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, दुकान आवंटन एवं अन्य कार्यवाही समय सीमा में सुनिश्चित करे। मेला स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, अस्थाई शौचालय के साथ ही सफाई व्यवस्था हेतु शिफ्टवार प्लान तैयार कर सफाई मित्रों को तैनात करे साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

Leave a reply