top header advertisement
Home - उज्जैन << माधव नगर अस्पताल में श्रीमती नेहा की प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ एवं विशेषज्ञ चिकित्सक की उपस्थिति में डिलेवरी हुई इस दौरान सम्बन्धित के परिजन मौजूद थे

माधव नगर अस्पताल में श्रीमती नेहा की प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ एवं विशेषज्ञ चिकित्सक की उपस्थिति में डिलेवरी हुई इस दौरान सम्बन्धित के परिजन मौजूद थे


उज्जैन फरवरी- माधव नगर अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ.विक्रम रघुवंशी ने अवगत कराया
कि जब भी अस्पताल में डिलेवरी के लिये कोई मरीज आता है, तब मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा
प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ के द्वारा मरीज की प्रारम्भिक जांच तथा उपचार की कार्यवाही की जाती है।
तत्पश्चात ही डिलेवरी की कार्यवाही होती है। लेबर रूम में श्रीमती नेहा पति देवेन्द्र चौहान को सम्बन्धित
परिजनों की मौजूदगी में ही उक्त महिला की डिलेवरी हुई थी, जिसमें नवजात शिशु (सायोनोजड) मृत पाया
गया, जिसकी जानकारी सम्बन्धित मरीज के परिजनों को थी, चूंकि मरीज के परिजन डिलेवरी के समय
लेबर रूम ही स्टाफ के साथ उपस्थित थे। उनके समक्ष ही मृत नवजात शिशु ने जन्म लिया। उक्त प्रकरण
के पश्चात मरीज के परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत या कार्यवाही चिकित्सालय से सम्बन्धित
नहीं होना बताया गया। मृत नवजात शिशु पैदा होने के कई प्रकार के कारण संभव हो सकते हैं। शासकीय
माधव नगर अस्पताल में मेडिकल आफिसर चौबीस घंटे उपलब्ध होते हैं।

Leave a reply