खेत में खड़ी फसल को अनावश्यक नुकसान से बचाने हेतु सलाह
उज्जैन फरवरी- समस्त कृषकों को सलाह दी जाती है कि वर्तमान में फसल पक गई है तथा
कटाई अवस्था पर है। कई बार खुले बिजली के तारों या बिजली के ट्रांसफार्मर से शार्ट-सर्किट होने से तथा
बाजु वाले खेत में लगाई गई आग से फसल नष्ट हो जाती है। इस अनावश्यक नुकसान से बचाव के
लिए कृषक अपने खेत में बिजली के खुले तारों को हटा दें तथा ट्रांसफार्मर के नीचे 10 फीट गोलाई तक
घास-फूंस कचरा से साफ-सफाई रखें। यदि आपकी फसल खडी हो तो पडोसी को खेत की नरवाई जलाने से
रोकें। इस प्रकार आप अपनी फसल में होने वाले अनावश्यक नुकसान से बचा सकते है। उक्त जानकारी
उप संचालक कृषि द्वारा दी गई।