अखिल भारतीय युवक-युवति परिचय सम्मेलन का होगा आयोजन प्रजापति समाज द्वारा परम्परा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा श्री यादे शीतला सप्तमी महोत्सव शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह का होगा आयोजन
उज्जैन- प्रजापति समाज की आराध्य श्रीयादे माता का स्मरण दिवस (शीतला सप्तमी महोत्सव) प्रजापति समाज द्वारा प्रतिवर्ष हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इसी कडी में प्रजापति चैरासी संघ की 16 फरवरी को आयोजित बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी दिनांक 01 अप्रेल 2024 को यह पर्व परम्परागत रूप से एवं भव्यता से मनाया जावेगा।
जानकारी देते हुए प्रजापति चैरासी संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व माटीकला बोर्ड अध्यक्ष श्री अशोक प्रजापत ने बताया की आगामी दिनांक 01 अप्रेल 2024 को आयोजित होने वाले पर्व के संबंध में आयोजित बैठक में कार्यक्रम के स्वरूप से संबंधित चर्चा कर निर्णय लिया गया कि इस वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर युवक-युवति परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन भी उक्त दिनांक को किया जावेगा। आयोजन हनुमानगढी बडनगर रोड उज्जैन पर आयोजित होगा।
संघ के कोषाध्यक्ष किशोर प्रजापत तनोडिया ने बताया की प्रजापति चैरासी संघ द्वारा प्रतिवर्ष समाज की मातृशक्तियों एवं समाज के वरिष्ठ वयोवृद्व समाज सेवको का सम्मान भी किया जावेगा।
महासचिव लीलाधर कुंभकार एवं राधेश्याम प्रजापति ने बताया कि दिनांक 01 अप्रेल 2024 प्रातः 08 बजे श्रीयादे माता मंदिर तीर्थस्थल रामघाट से शोभायात्रा का आयोजन किया जावेगा जिसमें बडी संख्या में समाजजन महिला एवं पुरूष शामिल होगें जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल श्री हनुमानगढी बडनगर रोड उज्जैन पर पहुंचेगी।
संघ के महाचिव दिनेश कुंभकार ने बताया कि शोभायात्रा मार्ग में समाज की विभिन्न इकाईयों द्वारा यात्रा का स्वागत मंच लगाकर किया जावेगा। साथ ही प्रजापति चैरासी संघ शहर की प्रमुख संस्थाओं एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों से अपील करता हैं कि यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत करें।
संघ व्यवसथापक श्री जगदीश नगरिया ने बताया की युवक-युवति परिचय सम्मेलन के उपरांत समाज की मातृशक्तियों एवं वयोवृद्व जनों का सम्मान किया जावेगा। तदुपरांत माता की महाआरती के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन किया जावेगा।
इस अवसर पर उपस्थित जनों में सर्व श्री लक्ष्मीनारायण बुलेट, मांगीलाल बिलोटिया, अंबाराम प्रजापति, नारायण नगरिया, ओमप्रकाश लाडनवा, राजकुमार बोबरिया, मुकेश प्रजापति, जितेन्द्र चावडा, ललीत प्रजापत, राहुल देवलिया, गुलाब नगरिया, कैलाश चारधाम, मनोहर पंडलाय, सालगराम पटेल, समरथ देवलिया, राज उदयवाल, पुरूषोत्तम प्रजापत, नरेन्द्र मंत्री सूरजमल टेलर, नंदकिशोर प्रजापत नाना भैया, आदि गणमान्यजन उपस्थित रहें।
यह जानकारी मिडिया प्रभारी प्रकाश प्रजापत ने दी।