हिरवे बने शिवसेना के दक्षिण विधानसभा महामंत्री
उज्जैन- शिवसेना जिला प्रमुख सुरेशचन्द्र प्रजापति ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा प्रमुख लोकेश प्रजापति की अनुशंसा पर शिवसैनिक अनिल हिरवे को शिवसेना उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्र.217 का विधानसभा महामंत्री नियुक्त किया है। मीडिया प्रमुख मनीष भदौरिया के अनुसार आगामी आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत शिवसेना प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर एवं प्रदेश प्रमुख एडवोकेट राजीव चतुर्वेदी के निर्देश पर प्रदेश भर में संगठन को विधानसभा स्तर पर विस्तारित व सशक्त किया जा रहा है। इसी तारतम्य में हिरवे की नियुक्ति हुई है।