देवासगेट बस स्टैंड भवन को डिस्मेंटल कर पुनः निर्माण किया जायेंगा
उज्जैन- देवासगेट बस स्टैंड भवन को डिस्मेंटल कर पुनः इसका निर्माण किया जायेंगा। देवासगेट बस स्टैंड की हालत जर्जर हो चुकिं है। जिसे देखते हुए इसका पुनः निर्माण किया जायेंगा। नगर निगम इसके लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में 10 करोड़ का प्रावधान करने जा रही है।