साइकिल के माध्यम से शरीर को फ़ीट रखने वालो के लिये, 5 किमी का लम्बा साइकिल ट्रैक तैयार किया गया है
उज्जैन- साइकिल चालक सुरक्षित बड़े लम्बे रोड पर साइकिलिंग का मजा ले सकेंगे। साथ ही में शहर में 10 जगह साइकिल स्टेण्ड भी बनायें गये है। साइकिल चलाक को अपनी साइकिल स्टेण्ड पर पार्क करने की सुविधा मिल सकेंगी। साइकिल के माध्यम से शरीर को फ़ीट रखने वालो के लिए स्मार्ट सिटी ने एनसीएपी के माध्यम से 5 किमी का लम्बा साइकिल ट्रैक तैयार किया गया है। साइकिल चालक 5 किमी लम्बे रोड़ पर साइकिलिंग कर सकेंगे।