top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में महिला को झांसा देकर सोने के टाप्स ले गए बदमाश, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

उज्जैन में महिला को झांसा देकर सोने के टाप्स ले गए बदमाश, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


उज्जैन। फ्रीगंज में शनिवार दोपहर दो बदमाशों ने एक महिला को झांसे में ले लिया। इसके बाद उसे अपनी समस्या बताने लगे और फिर उससे डेढ़ लाख रुपये में उसके सोने के कान के टाप्स खरीदने का लालच दिया। महिला ने दोनों को अपने टाप्स उतारकर दे दिए। युवकों के जाने के बाद महिला ने पैकेट खोलकर देखा तो उसमें कागज थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 1 फरवरी को पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर भी इस तरह की वारदात को दो युवकों ने अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि धापूबाई पत्नी अमृतलाल उम्र 55 वर्ष निवासी हीरामिल की चाल का पुत्र फ्रीगंज में कटलरी का ठेला लगाता है। महिला अपने पुत्र को खाना खाने के लिए घर भेजने के लिए खुद ठेले पर जा रही थी। फ्रीगंज में अग्रवाल स्टोर्स के समीप दो युवक मिले और दोनों पहले महिला से पता पूछने लगे। इसके बाद उसे झांसे में ले लिया कि वह काफी परेशान है, उन्हें काम से निकाल दिया गया है।

वहीं बातों-बातों में ही दोनों ने महिला को डेढ़ लाख रुपये में उसके कान के टाप्स खरीदने का झांसा दिया। दोनों युवक महिला को अपने साथ मक्सी रोड सब्जी मंडी की ओर ले गए। जहां उसे डेढ़ लाख रुपये बताकर एक पैकेट थमा दिया था। महिला ने कान के टाप्स उतारकर दोनों को दे दिए थे। युवकों के जाने के बाद जब महिला ने पैकेट खोला तो उसमें खाली कागज निकले थे। इस पर वह थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस फ्रीगंज में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।

Leave a reply