उज्जैन शिप्रा नदी को लेकर अब संत समाज नाराज
उज्जैन शिप्रा नदी को लेकर अब संत समाज नाराज होता नजर आरहा है, आये दिन शिप्रा को लेकर संत समाज अपना विरोध प्रदर्शन करता है आता है जिसकी वजह शिप्रा का जल दूषित होना है, प्रतिदिन उज्जैन महाकाल दर्शन करने आने वाले भक्तो की संख्या बढ़ती नजर आरही है लेकिन आपको बता दे की ये संख्या महाकाल मंदिर ही नहीं अपितु पुरे उज्जैन में अलग अलग दर्शन करने के लिए पुण्य कमाने उज्जैन आते है जिसमे महाकाल मंदिर के साथ मंगलनाथ मंदिर और भी कई अन्य बड़े मंदिर भी शामिल है वही माँ शिप्रा का आचमन कर अपने आप को धन्य मानते है लेकिन भक्तो का मानना है की यहां आने पर हमें शिप्रा का जल दूषित होता देख दुःख होता है जिसके लिए वे प्रदेश के मुखिया से गुहार लगाते दीखते है लेकिन शासन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं देता है अब आने वाले समय में इसको लेकर अगर गंभीरता नजर नहीं आई तो शायद लगता है उज्जैन आने वाले भक्त दुखी हो कर उज्जैन से ऐसे ही जाते रहेंगे