top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल को पौने तीन लाख रुपए का रजत मुकुट दान

महाकाल को पौने तीन लाख रुपए का रजत मुकुट दान


श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को राजस्थान भीलवाड़ा से आये भक्त ने रजत मुकुट दान किया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में राजस्थान से अपने परिवार के साथ आए भक्त धीरज रमानी द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी एवं समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु व श्री यश पुजारी की प्रेरणा से 01 नग चांदी का मुकुट भगवान श्री महाकालेश्वर जी को अर्पित किया गया। जिसका कुल वजन 3 किलो 756 ग्राम है| और कीमत करीब पौने तीन लाख रुपए कीमत बताई गई है। जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा प्राप्त कर दानदाता का सम्मान किया गया व विधिवत रसीद प्रदान की गई।

Leave a reply