top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में चार टीमों के बीच हुआ मुकाबला

महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में चार टीमों के बीच हुआ मुकाबला


उज्जैन अग्रवाल समाज के नव जागृति मंच द्वारा पहली बार महिलाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता में 3 मैच खेले गए आैर अंतिम फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।

आयोजक सरोज अग्रवाल एवं तृप्ति मित्तल ने बताया अंकपात मार्ग स्थित गयाकोटा पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रद्धा गर्ग, पूजा मोदी, सोनिया मित्तल, नीता अग्रवाल, सोनाली अग्रवाल, आयुषी गर्ग, नमिता गर्ग, किरण मित्तल, शैलजा बैराठी की टीम विजेता रही। महिलाओं की इस क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान अनिता गोयल, हेमलता गुप्ता, ज्योति अग्रवाल, सुचिता मित्तल, दर्शना मित्तल सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे। ट्रॉफी के साथ विजेता टीम की महिलाएं एवं अन्य समाजजन।

Leave a reply