10 करोड़ से देवासगेट बस स्टैंड का पुनर्निर्माण होगा, नगर निगम बजट में कर रहे प्रावधान
जर्जर हो चुके देवासगेट बस स्टैंड भवन को डिस्मेंटल कर पुन: इसका निर्माण किया जाएगा। नगर निगम इसके लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में 10 करोड़ का प्रावधान करने जा रही है। एमआईसी में इस निर्णय के बाद से ही अधिकारियों ने इसके डेवलमेंट के लिए फिजिबिलिटी का आंकलन करवाने के साथ ही कंसल्टेंट से डीपीआर बनवाने की तैयारी शुरू करवाई है।
देवासगेट बस स्टैंड शहर के मध्य होकर एक व्यावसायिक-व्यापारिक क्षेत्र हैं। नानाखेड़ा बस स्टैंड के पहले तक सभी रूटों की बसों का संचालन यहीं से होता था। शहर की बढ़ती आबादी, महाकाल लोक के शुरू होने के बाद से यात्रियों के बढ़ते दबाव व जरूरतों के हिसाब से अब देवासगेट बस स्टैंड छोटा पड़ने लगा है। दूसरी तरफ तीन वर्ष बाद शहर में सिंहस्थ 2028 का आयोजन होना है। इन तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम देवासगेट बस स्टैंड के पुनर्निर्माण व इसके डेवलमेंट की तैयारी करवा रही है।
विहार लॉज व बस स्टैंड के भवन में क्रमश: खर्च होंगे 5-5 करोड़ रुपए हाल ही में नगर निगम की मेयर इन कौंसिल की अगले वित्तीय वर्ष के बजट के लिए बैठक पूरी हुई हैं। बैठक में देवासगेट बस स्टैंड के कायाकल्प के लिए भी बजट रखे जाने पर सहमति बनी है। बताया जा रहा है कि इस कार्य के लिए कुल 10 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में रखा जा रहा है। इनमें से 5 करोड़ विहार लॉज और 5 करोड़ बस स्टैंड के मुख्य भवन के पुन: निर्माण पर खर्च होने है।