top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के 54 वार्डो में लगेंगे आर.ओ. वाटर सिस्टम

उज्जैन के 54 वार्डो में लगेंगे आर.ओ. वाटर सिस्टम


उज्जैन नगर पालिक निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित बजट पर महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक में बजट परिक्षण करते हुए बिन्दुवार चर्चा पर विचार विमर्श बजट में शहर विकास के साथ ही नागरिक हितों के लिए शहर के सभी 54 वार्डो में आरो मशीन लगाने देवास गेट बस स्टेण्ड का कायाकल्प और महिला सुविधा घर बनाने का निर्णय लिया गया है।

शुक्रवार को मेयर इन काउंसील की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित बजट, आय एवं व्यय पर चर्चा की गई एवं नवीन मद जोड़ने अनुशंसा करते हुए संपत्तिकर वसूली को बढ़ाने, रेसिडेंशियल को कमर्शियल के रूप में उपयोग करने वाले भवन स्वामी से कमर्शियल टेक्स वसूलने एवं पेयजल लाईन में मीटर लगाए जाकर पानी की खपत का आकलन कर जलकर वसूलने के साथ ही देवास गेट बस स्टेण्ड का कायाकल्प करने, शहर के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए महिला सुविधाघर बनाने, चयनित स्थान पर मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के साथ ही अन्य विकास कार्यो एवं नागरिक सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मदों का प्रावधान किया गया है।

प्रस्तावित बजट को अब महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निगम परिषद की ओर स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। बैठक में निगम आयुक्त आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, कैलाश प्रजापत, जितेन्द्र कुवाल, अनिल गुप्ता, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply