स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत एनआईसी कक्षों आदि की साफ-सफाई अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा की गई
उज्जैन 16 फरवरी। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वछता पखवाड़ा का आयोजन जिला सूचना विज्ञान केंद्र उज्जैन में आयोजित किया गया। एन.आई.सी. के डी.आई.ओ. श्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने बताया की विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेना, कार्यालयीन परिसर (कैंपस क्षेत्र) में सफाई, एन.आई.सी. क्षेत्र में गमले में/टेबल पर पौधा लगाना तथा पौधे की देखभाल करना, कूड़ेदान को अलग-अलग स्थानों आदि पर स्वच्छता की गई।
एनआईसी कार्यालय में पॉलिथीन विरोधी अभियान, कार्यालय में प्लास्टिक के एकल उपयोग पर अंकुश लगाना, स्वच्छ कार्यालय हरा-भरा कार्यालय का संदेश देना, उपकरणों की सफाई तथा पत्र/परिपत्र इत्यादि की फाइलिंग एवं फाइलों को व्यवस्थित रूप से जमाने का कार्य पखवाड़े के तहत किया गया।
तीनो वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्षों की सफाई, अनुउपयुक्त सामग्री/कागज हटाना, वीसी उपकरणों की सफाई, नेटवर्क कक्ष एवं गलियारा की सफाई, अटल अनुभूति उद्यान की सफाई के साथ स्वछता का सन्देश देते हुए स्वच्छता पखवाड़ा का सफलतापूर्वक समापन किया गया।