top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री बाल ह्दय योजना का लाभ लेकर सामान्य बच्चों की तरह जी सकेगा फैज़

मुख्यमंत्री बाल ह्दय योजना का लाभ लेकर सामान्य बच्चों की तरह जी सकेगा फैज़


उज्जैन 16 फरवरी। शहर के ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी श्री परवेज व श्रीमती रूमाना का बेटा
मो.फैज़़ उम्र 02 वर्ष हमेशा बीमार रहता था। वह उसकी उम्र के सामान्य बच्चों की तरह नहीं खेल पाता
था। वह अत्यंत कमजोर था, जिस कारण उसका शारीरिक विकास भी नहीं हो रहा था। उज्जैन शहरी क्षेत्र
के आर.बी.एस.के. दल (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) द्वारा अपने भ्रमण के दौरान जब आंगनवाड़ी में
बच्चों की स्क्रीनिंग व जांच की जा रही थी। इसी दौरान मो.फैज़ की जांच की तो उनको लगा कि वह हृदय
की बीमारी से ग्रसित है। आर.बी.एस.के. चिकित्सक द्वारा मो.फैज़ के माता-पिता को बताया गया कि यदि
अभी कम उम्र में ही इसका हृदय का ऑपरेशन करवा लें तो उसे बड़ा होकर सामान्य जीवन जीने मे कोई
परेशानी नहीं होगी। चिकित्सक द्वारा बताया गया कि हृदय का ऑपरेशन हो जाने के बाद मो.फैज़ पूरी
तरह स्वस्थ्य हो जायेगा। आप इसे जिला स्तरीय शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र, (डी.ई.आई.सी.) जिला चिकित्सालय
में ले जाकर उसका उपचार करवा सकते हैं। जहां पर मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अन्तर्गत मो.फैज़ का
निःशुल्क ऑपरेशन हो जायेगा।
मो.फैज़ के माता-पिता उसे लेकर को लेकर शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र, (डी.ई.आई.सी.) जिला चिकित्सालय
पहुंचे। जहां पर उसका मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अन्तर्गत पंजीयन कर आवश्यक जांचें करवाई गई
एवं राजश्री अपोलो हॉस्पिटल इन्दौर में भर्ती करवाकर उसका हृदय का सफल ऑपरेशन करवाया। ऑपरेशन
पर 1,44,000/-रू. व्यय हुआ जो मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा वहन किया गया।
अब मो.फैज़ पूर्णतः स्वस्थ्य है। उसका नियमित रूप से फॉओअप लिया जा रहा है। मो.फैज़ के माता-पिता
शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना का आभार व्यक्त कर रहे है, जिसके अन्तर्गत
ऑपरेशन का पूरा खर्च मध्य प्रदेश शासन द्वारा वहन किया गया।

Leave a reply