top header advertisement
Home - उज्जैन << आयुष्मान कार्ड वितरण हेतु आशा कार्यकर्ता और ग्राम रोजगार सहायक को अधिकृत किया गया

आयुष्मान कार्ड वितरण हेतु आशा कार्यकर्ता और ग्राम रोजगार सहायक को अधिकृत किया गया


उज्जैन 16 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल द्वारा जानकारी दी
गई कि आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा आयुष्मान कार्ड के वितरण के सम्बन्ध में जिले की आशा कार्यकर्ता
(शहरी एवं ग्रामीण) तथा ग्राम रोजगार सहायक को अधिकृत किया गया है। आयुष्मान भारत निरामय
योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के परिवारों को पांच लाख रुपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष
स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाती है।

योजना के हितग्राही परिवार की पात्रता

आयुष्मान योजना के तहत सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना वर्ष 2011 में सूचीबद्ध
परिवार, संबल योजना में शामिल परिवार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत खाद्य पर्चीधारक
परिवार योजना के तहत पात्र होंगे।

कैसे और कहा बनवायें आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान-पत्र (आधार कार्ड,
पेनकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, वोटर आईडी) साथ में लेकर जायें। कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र पर
जाकर पात्रता की जांच करायें और आयुष्मान कार्ड बनवायें। ग्राम रोजगार सहायक (जीआरएस) व वार्ड
इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाये जा सकते हैं। योजना के सम्बन्ध में अस्पताल में भर्ती
होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनाये जा सकते हैं। भर्ती के समय
अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखायें और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठायें।

Leave a reply