उज्जैन में निकलने वाली नगर गेर की तैयारियां अभी से प्रारंभ हो चुकिं है
उज्जैन- उज्जैन में निकलने वाली नगर गेर 30 मार्च को निकाली जायेंगी। 30 मार्च को निकलने वाली नगर गेर की तैयारियां अभी से प्रारंभ हो चुकिं है। पिछले साल इंदौर की तर्ज पर शहर में पहली बार नगर गेर का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। इस बार भी नगर गेर का आयोजन किया जायेंगा। जिसकी तैयारियां अभी से प्रारंभ हो चुकिं है।