श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के लिए प्रबंध समिति ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं, 12 से 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है
उज्जैन- श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के लिए प्रबंध समिति ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। प्रशासक के अनुसार, 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जायेंगा। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति नीरजकुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यवस्थाओं के लिए बैठक की गई। इस बार वीआईपी पास में बारकोड दर्शाया जायेंगा। वीआईपी पास में जो बारकोड रहेगा उसे प्रवेश द्वार पर स्कैन करने के बाद ही प्रवेश दिया जायेंगा। इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर 12 से 15 लाख श्रद्धालुआें के आने की संभावना है।