1 मार्च से शुरू होने जा रहे विक्रमोत्सव, विक्रम व्यापार मेला एवं इंवेस्टर्स समिट में फूड जोन एवं झूला आकर्षण का विशेष केंद्र रहेगा।
1 मार्च से शुरू होने जा रहे विक्रमोत्सव, विक्रम व्यापार मेला एवं इंवेस्टर्स समिट में फूड जोन एवं झूला आकर्षण का विशेष केंद्र रहेगा। मेले में ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक की अलग से शॉप रहेगी। ये जानकारी गुरुवार को मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में सामने आई।
इसमें संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल ने मौजूद सभी डीलर्स से कहा कि वे ग्वालियर व्यापार मेला की तर्ज पर विक्रम व्यापार मेला में अपना श्रेष्ठ से श्रेष्ठ कार्य करके दिखाएं। 9 अप्रैल तक होने वाले विक्रमोत्सव एवं विक्रम व्यापार मेला में आने वाले इंवेस्टर्स एवं विशेष अतिथियों को उज्जैन शहर का अच्छा व्यू मिले, इसके लिए सभी विभाग एवं सभी अधिकारी विशेष प्रयास करें। डॉ. गोयल ने कहा कि कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व से ही दर्शकों की संख्या का आंकलन कर लिया जाएं।
बेहतरीन लाइट एवं डेकोरेशन तथा बैठने के लिए भी सुविधाजनक व्यवस्था रहें। प्रसिद्ध कलाकारों के प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में दर्शकगण आ सकते हैं, अत: उन्हीं के अनुपात में उनके बैठने की व्यवस्था रहें। उन्होंने कहा कि विक्रमोत्सव का स्वरूप भव्य बनाया जाएं।
इंवेस्टर्स समिट के लिए अलग से डोम बनेगा
एमपीआरडीसी के राजेश राठौर ने बताया कि इंवेस्टर्स समिट में एक अलग से डोम बनाया जाएगा। समिट में अलग-अलग विषयों के अलग-अलग सत्र भी होंगे। फूड कोर्ट एवं सीएम लॉयर्ज के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। बैठक में कलेक्टर नीरजकुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना, निगमायुक्त आशीष पाठक, प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी व डॉ. श्रीराम तिवारी आदि मौजूद रहे।