top header advertisement
Home - उज्जैन << एनक्यूएस टीम ने की पहले दिन इंमरजेसी, गायनिक विभाग, ओपीडी और लेबर रूम की जांच

एनक्यूएस टीम ने की पहले दिन इंमरजेसी, गायनिक विभाग, ओपीडी और लेबर रूम की जांच


जिला अस्पताल और चरक भवन में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस (एनक्यूएस) टीम का दो दिवसीय निरीक्षण गुरुवार से शुरू हो गया है। टीम अस्पताल के कुल 18 विभागों की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसके अनुसार अस्पताल को रैंकिंग दी जाएगी।

जांच के लिए आई असेसमेंट टीम में स्टेट क्वालिटी सलाहाकार डॉ. संदीप शर्मा और देवास जिला क्वालिटी मॉनीटर डॉ. स्नेहल वर्मा शामिल हैं, जिन्होंने पहले दिन जिला अस्पताल स्थित इंमरजेसी, चरक भवन स्थित गायनिक विभाग, ओपीडी, लेबर रूम, ओटी के साथ ही साफ-सफाई और मरीजों की दी जाने वाली अन्य सुविधाओं की जांच की।

सभी विभागों के डॉक्टर्स और निरीक्षण टीम की रखी गई प्री-असेसमेंट मीटिंग

पहले दिन हुआ असेसमेंट कार्य शाम तक चलता रहा, जिसमें अस्पतालों में होनी वाली सभी जरूरी व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल टीम द्वारा की गई। निरीक्षण से पहले प्री-असेसमेंट मीटिंग रखी गई, जिसमें अस्पताल द्वारा इस साल किए गए कार्य और नवाचार को बताया गया। इस मीटिंग में सभी विभागों के डॉक्टर भी शामिल रहे। टीम के सदस्यों ने भर्ती वार्ड में पहुंचकर मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की, उन्हें किस तरह का उपचार मिलता है, अस्पताल में समय पर भोजन मिलता है या नहीं और साफ-सफाई से जुड़े प्रश्न पूछें।

Leave a reply