विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा शुल्क बढ़ाए जाने का विरोध
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क बढ़ाए जाने का विरोध किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने विलंब शुल्क नहीं लिया जाने को लेकर कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में जमकर नारेबाजी भी की। महानगर मंत्री आदर्श चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा शुल्क में जो वृद्धि की है, उस शुल्क को कम किया जाए।
अन्य विषयों में विलंब शुल्क लिया जा रहा है, उसे नहीं लिया जाए। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा में एक विषय में एटीकेटी के रिवेल्युएशन शुल्क लेने के बाद बाकी अन्य विषयों में भी शुल्क लिया जा रहा है। इन सभी मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर महानगर सहमंत्री अंकित ठाकुर, मीतेश कालरा, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सिद्धार्थ यादव, मंत्री गौरव कुमावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।