राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्यशाला का आयोजन
उज्जैन | भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय की अगुवाई में राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कार्यशाला का आयोजन यूनिसेफ के नई दिल्ली स्थित प्रभारी डेनिस (डेनमार्क) एवं मैडम तमीरा (जॉर्डन) के आतिथ्य में हुआ। इसमें राज्य के जबलपुर, कटनी, रेलवे इकाई के रोवर रेंजर एवं वयस्क लीडर्स ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत, ईश प्रार्थना के साथ राज्य उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी प्रकाश चित्तौड़ा को क्लाइमेट चेंज जैकेट, कैप एवं स्कार्फ पहनाकर किया गया। संचालन राष्ट्रीय मुख्यालय के सहायक संचालक बबलू गोस्वामी ने किया।