top header advertisement
Home - उज्जैन << छह दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण संपन्न

छह दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण संपन्न


उज्जैन-श्री अच्युतानंद प्रसादिक जीवाजी राव व्यायाम शाला के अंतर्गत छह दिवसीय नगर एवं जिला स्तरीय विभिन्न क्रीड़ा  प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह नगर पालिक निगम के महापौर श्री मुकेश टटवाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ महापौर ने अपने उद्बोधन में 107वर्ष पुरानी व्यायाम शाला में बालक बालिकाओं को योग मलखम्भ लाठी ,सूर्य नमस्कार जैसे व्यायाम के माध्यम से संस्कार प्रदान करने वाली संस्था है कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री सुशील श्रीवास जोन अध्यक्ष जोन क्र 3 एवं श्री पी प्रकाशन एम डी उपस्थित थे कार्यक्रम के अध्यक्षता रामचंद्र सोलंपखी ने की कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के बालक बालिकाओं ने योग एवं सूर्य नमस्कार मलखंभ का प्रदर्शन किया तथा संस्था के पूर्व संचालक एवं पूर्व पार्षद शस्त्र कला के गुरु श्री स्व महादेव प्रसाद जी भारद्वाज की पुण्यतिथि के अवसर पर मध्य प्रदेश लाठी संघ के अध्यक्ष पी अरविंद जोशी के नेतृत्व में आकर्षक लाठी प्रदर्शन का किया गया तथा कुश्ती के कोच अवंतिका रेसलिंग सेंटर के संचालक गजेंद्र बागड़ी पहलवान का साफा बांधकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर संस्था द्वारा सम्मान किया गया क्रीड़ा प्रतियोगिता की जानकारी संयोजक श्री गोपाल व्यास ने दी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उज्जैन कॉरपोरेशन एरिया विजेता रहा तथा उप विजेता ब्रो कबड्डी संघ लेकोडा रहा  अतिथियों द्वारा बालक बालिकाओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर किया पुरस्कृत किया कार्यक्रम में एमजी सुपेकर सत्यनारायण शास्त्री, महेंद्र जैन, गजेंद्र मेहता, रमेश दुबे सुनील पित्रे अजय विपट ने अतिथियों का पुष्पामाला से स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन गजानंद रामी ने किया आभार संयोजक विनोद चौरसिया ने माना संस्था में छह दिवसीय खेल उत्सव के अंतर्गत निर्णायक लीलाधर कहार,संतोष सोलंकी, कु.आशिका भालेराव, अनिकेत प्राची चौहान,रिद्धिमा शर्मा ,मनोज राठौर ,मनीष पवार यशवंत गुमास्ते, अलका भारद्वाज  सराहनीय सहयोग के लिए संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया

Leave a reply