महाकाल मंदिर में आज नर्मदा जयंती पर कोटितीर्थ कुंड पर सुंदरकांड, महाआरती - हलवे का भोग श्रद्धालुओं में बंटेगा, दीप जलेंगे, आतिशबाजी होगी
उज्जैन। महाकाल मंदिर में आज शुक्रवार को पंडे-पुजारियों की मौजूदगी में मां नर्मदा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। संध्या के समय परिसर में स्थित कोटितीर्थ कुंड के किनारे मां नर्मदा की प्रतिमा विराजित कर झांकी सजाई जाएगी व संगीतमय सुंदरकांड भजन के साथ महाआरती की जाएगी।
महोत्सव के प्रमुख महाकाल मंदिर के पुजारी विजय शंकर गुरु, पुजारी बाला गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंड के किनारे स्थित महादेव का सुबह पंडितों द्वारा अभिषेक किया जाएगा। शाम को मां नर्मदा की ढोल ढमाकों से महाआरती की जाएगी। हलवे का महाभोग लगेगा जो श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। श्री वीर हनुमान भक्त मंडल कार्तिक चौक गुरु मंडली के पंडित जस्सू गुरु महाराज की मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड एवं भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कुंड किनारे दीप प्रज्वलित किए जाएंगे तो आतिशबाजी भी होगी। कुंड के आसपास रंगीन गुब्बारों व रोशनी की सजावट भी की जाएगी।