top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री धारिया वैश्य समाज की अंतरराष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किए गए

श्री धारिया वैश्य समाज की अंतरराष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किए गए


उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल नईदिल्ली ने मध्यप्रदेश उज्जैन के वरिष्ठ समाजसेवी कुलदीप धारिया को अंतर राष्ट्रीय कार्य समिति का सदस्य मनोनीत किया है। 
यह जानकारी देते हुए संगठन के उज्जैन संभाग अध्यक्ष ओम जैन एवं जिला अध्यक्ष रामबाबू गोयल ने बताया कि विश्व भर में निवास कर रहे करोड़ों वैश्य बंधुओं के एक मात्र संगठन अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन जो कि देशभर के लगभग 26 प्रदेशों के साथ विश्व के कई राष्ट्रों में वैश्य बंधुओं के हितों की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका में कार्य कर रहा है। उल्लेखनीय है कि संगठन की अंतर राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रादेशिक, जिला एवं तहसील इकाइयों का भी गठन किया जा चुका है। श्री धारिया विगत कई वर्षों से संगठन की मजबूती हेतु सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते रहे हैं। आप अंतर राष्ट्रीय स्तर पर यह गौरवपूर्ण दायित्व प्राप्त करने वाले संभाग के प्रथम वैश्य बंधु है। श्री धारिया के मनोनयन पर वैश्य समाज के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न वैश्य घटकों जिनमें अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, खंडेलवाल समाज, पोरवाल समाज, विजयवर्गीय समाज, माथुर वैश्य, जैन समाज, मोढ़ वणिक समाज, जायसवाल वैश्य समाज,  नागर वैश्य, चित्तौड़ा वैश्य, दिसावल वैश्य समाज, साहू वैश्य समाज आदि के समाज प्रमुखों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अंतर राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की मजबूती हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। 

Leave a reply