top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय सेवक सेवा निवृत्त होने के बाद भी समाज में सक्रिय रहें अपने अनुभव का लाभ दूसरों को भी दें एडीएम श्री जैन ने सामूहिक सम्मान समारोह में 38 शासकीय सेवकों का सम्मान किया

शासकीय सेवक सेवा निवृत्त होने के बाद भी समाज में सक्रिय रहें अपने अनुभव का लाभ दूसरों को भी दें एडीएम श्री जैन ने सामूहिक सम्मान समारोह में 38 शासकीय सेवकों का सम्मान किया


उज्जैन 15 फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रतिमाह सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय
सेवकों का सम्मान समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये थे। निर्देशों के परिपालन में पेंशन कार्यालय के
द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सामूहिक सम्मान
समारोह में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अनुकूल जैन ने जिले के 38 शासकीय सेवकों को शाल,
श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर उन्हें पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) भेंट कर विदाई दी। इस अवसर पर
एडीएम श्री जैन ने उपस्थित सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों से कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद समाज में
सक्रिय रहकर अपनी ऊर्जा को बरकरार रखा जाये। सभी सेवा निवृत्त होने वाले सेवकों का भविष्य मंगलमय
हो और स्वस्थ रहें। जिन सेवकों में वर्तमान में ऊर्जा से ओतप्रोत हैं उसी ऊर्जा को भविष्य में भी बनाये
रखें। अपनी ऊर्जा से अपने अनुभवों का लाभ अन्य दूसरों को भी दें और समाज में अपनी रूचि अनुसार
कार्य करते रहें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सेवा निवृत्ति के बाद नई पारी की शुभकामनाएं दी।
सामूहिक सम्मान समारोह के प्रारम्भ में पेंशन विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती प्रतिभा टैगोर
ने सेवा निवृत्त होने वाले सेवकों की जानकारी दी और अन्त में सेवा निवृत्त होने वाले सेवकों की
मंगलकामनाओं के साथ बधाई देते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिले में 31
जनवरी 2024 को कुल 42 सेवक सेवा निवृत्त हुए। इनमें से 38 सेवकों को पीपीओ जारी किया गया है।
चार सेवकों के लम्बित पेंशन प्रकरण विचाराधीन है। सामूहिक सम्मान समारोह में जिन उपस्थित सेवकों
को पीपीओ जारी किया गया, उन विभागों के नाम कमर्शियल टेक्स, कृषि, श्रम, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी,
स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, पंचायत, जल संसाधन, पीएचई, पशुपालन, उच्च शिक्षा, तकनीकी
शिक्षा, ग्रामीण विकास है। सामूहिक सम्मान समारोह में पेंशन कार्यालय के सहायक संचालक श्रीमती
लक्ष्मी परमार, सुश्री गृविता भिंडे, एपीओ श्री जीएल सोलंकी एवं अर्चना मेदमवार, श्री रवि पलसानिया तथा
सेवा निवृत्त होने वाले सेवक एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

Leave a reply