बसंत पंचमी पर बगलामुखी मुखी धाम में किया विश्वकल्याण यज्ञ
उज्जैन। बसंत पंचमी पर्व पर भैरवगढ़ रोड स्थित उज्जैन के मां बगलामुखी धाम मंदिर में बुधवार को 101 पंडितों ने मंत्रोच्चार कर भर्तृहरि गुफा के महंत योगी पीर श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में जनकल्याण की कामना से यज्ञ किया। पूर्णाहुति से पूर्व महाराजश्री ने मां बगलामुखी के साथ मां सरस्वती का विशेष पूजन-अर्चन किया। यज्ञ अनुष्ठान आचार्य राजेश शर्मा, गोपाल शर्मा ने संपन्न कराया। इस अवसर पर भक्तजनों ने यज्ञ पूर्णाहुति में भाग लिया।