top header advertisement
Home - उज्जैन << वैदिक गुरुकुल समिति के आयोजन में 100 बटुकों ने किया सरस्वती पूजन

वैदिक गुरुकुल समिति के आयोजन में 100 बटुकों ने किया सरस्वती पूजन


उज्जैन। भैरवगढ़ रोड उज्जैन स्थित प्रयास वैदिक गुरुकुल समिति ने बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर बुधवार को आयोजन किया जिसमें मां सरस्वती एवं वेद भगवान का 100 बुटकों ने मंत्रोच्चार कर पूजन-अर्चन किया। पूजन में उपस्थित वैदिक छात्र तथा पालकगणों सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष वेदाचार्य पंडित सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर गुरूकुल के अध्यापक विशाल पाठक, तरुण व्यास, नवीन शर्मा ने चारों वेदों के मंत्रों का पाठ किया। पूजन के पश्चात छात्रों द्वारा वेद मंत्रों की अन्तराक्षी का आयोजन भी किया। महोत्सव के समापन पर सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। 

Leave a reply