तुलसी विवाह के बाद दर्जी समाज के 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
उज्जैन। श्री दामोदरवंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज धार्मिक पारमार्थिक न्यास उज्जैन के तत्वावधान में वर्षों की परंपरानुसार बसंती पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में सतत 42वें वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन चिमनगंज मण्डी प्रांगण, उज्जैन पर सम्पन्न हुआ जिसमें तुलसी सालिगराम विवाह उपरांत जिसमें 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
अध्यक्ष जानकीलाल परमार, सचिव कैलाशनारायण परमार के अनुसार 14 फरवरी श्री टेकचंदजी महाराज ट्रस्ट कड़छा के अध्यक्ष मोहनलाल चौहान, अनाज तिलहन व्यवसायी संघ उज्जैन के अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, सचिव हजारीलाल मालवीय के आतिथ्य में हुए सम्मेलन में 15 नवदम्पत्तियों को न्यास की ओर से उपहार सामग्री बतौर - रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, गोदरेल अलमारी, पलंग पेटी, सीलिंग फेन, 5 चांदी के जेवर, 21 बर्तन भेंट किये गये। इसके अतिरिक्त समाजजनों ने भी अपनी अपनी ओर से नवदम्पत्तियों को अलग अलग उपहार सामग्री भेंट की। सम्मेलन में 4000 से अधिक समाज जन उपस्थित रहे।