महाकाल को 3 किलो 756 ग्राम चांदी के आभूषण दान
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आकर भगवान महाकाल की कृपा से देशभर के भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है तो भगवान के चरणों में दान अर्पित करते है। गुरूवार को कर्नाटक के बैंगलुरू से आए एक भक्त ने भगवान महाकाल को चांदी का मुकुट, नाग कुंडल आभूषण अर्पित किए। आभूषण करीब 3 किलो 756 ग्राम चांदी से निर्मित है, जिसकी आज की स्थिति में कीमत करीब तीन लाख रूपए है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरूवार को कर्नाटक के बैंगलुरू से आए भक्त नागमर्राल्ली सूर्यकांत द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा की प्रेरणा से एक नग चांदी का मुकुट, 2 नग चांदी के नागधारी कुंडल भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किए। चांदी का कुल वजन 3 किलो 756 ग्राम है। आज की स्थिति में आभूषण की कीमत करीब तीन लाख रूपए है। मंदिर समिति के कोठारी मनीष पांचाल ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने दानदाता को भगवान महाकाल का दुपट्टा व प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। गया व विधिवत रसीद प्रदान की गई।